Saturday, November 23, 2024
spot_img
HomeराजनीतिBJP की जीत के बाद त्रिपुरा में तोड़फोड़

BJP की जीत के बाद त्रिपुरा में तोड़फोड़

दिल्ली – त्रिपुरा से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां बुलडोज़र की मदद से रूसी क्रांतिकारी व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे ।त्रिपुरा में 18 February 2018 को हुए विधानसभा चुनाव में BJP की 3 March  को मतगणना में शानदार जीत के बाद राज्य से तोड़फोड़ और मारपीट के बाद अब वामपंथी स्मारकों को तोड़ने की खबर  सामने आ रही है। त्रिपुरा के बेलोनिया में मशहूर कम्यूनिस्ट विचारक लेनिन की मूर्ति को डहाया गया। इस मूर्ति को सोमवार को गिराने का मामला सामने आया है। त्रिपुरा में BJP कार्यकर्ताओं पर आरोप लग रहे हैं। कि जीत के नशे में चूर होकर वो मनमानी पर उतर आए हैं। और उन्होंने ही ये मूर्ति गिरा दी, बताया जा रहा है कि उस दौरान समर्थकों ने भारत माता के नारे भी लगाएं। वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि BJP समर्थकों ने बुलडोज़र ड्राइवर को शराब पिलाकर यह कांड रचवाया गया। फिलहाल पुलिस ने बुलडोजर को अपने कबज़े में करते हुए उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साम्यवादी विचारधारा के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल नाराज हैं।चुनाव हारनें वाली पार्टी सीपीएम ने ट्वीट किया, ”त्रिपुरा में चुनाव जीतने के बाद हुई हिंसा प्रधानमंत्री के लोकतंत्र पर भरोसे के दावों का मजाक है। हालांकि BJP ने हिंसा के आरोपों को खारिज कर दिया है. पार्टी नेता नलिन कोहली ने कहा कि BJP हिंसा की संस्कृति में विश्वास नहीं करती. त्रिपुरा जैसी जगहों पर वाम दल 11 BJP कार्यकर्ताओं की हत्या पर चुप्पी साधे रहे। वाम दल के समर्थक इस चर्चा को हवा दे रहे हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments