Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeअपराधफेसबुक पर भी शुरु हुई राजनीति

फेसबुक पर भी शुरु हुई राजनीति

राजनीति- फेसबुक पर कैम्ब्रिज एनालिटिक नाम की कम्पनी दवारा नीजी जानकारी लीक मामले मे राजनेतिक सियासत शुरू हो गई है। आपको बता दें की फेसबुक पर आरोप लगा है की कैम्ब्रिज एनालिटिक नाम की कंपनी द्वारा भारत और दूसरे देशों के मिलाकर पचास करोड़ लोगों की निजी जानकारी लीक हुई है। कैम्ब्रिज एनालिटिक नाम की कंपनी पर आरोप है की चुनाव में लोगो की राए बदले मे उस कम्पनी का अहम रोल है। दूसरी और कांग्रेस और बीजेपी ने सोशल साइट फेसबुक पर हुए निजी जानकरी के लीक होने को लेकर एक दूसरे पर इलजामा का सिलसिला शुरू कर दिया है। कानुन मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की 9 अक्टूबर 2017 मे गुजरात में चुनाव के वक्त कांग्रेस ने कैम्ब्रिज एनालिटिक कंपनी का इस्तेमाल करके नीजी जानकारी ली और इस कंपनी का इस्तेमाल वो 5 महीने से कर रहे थे और बिल्कुल खामोश क्यों बैठे रहे। इस पर कांग्रेस के लेता प्रताप बाजवा ने कहा की इराक मे 29 भारतीयों की मौत होने केंद्रीय सरकार घेरे मे आ गयी है और यह भी कहा की इस मैटर को दबाने के लिए फेसबुक नीजी जानकारी मामला मिडीया मे शुरू कर दिया है। हालाँकि फेसबुक यूजर्स काफी चिंतित है की उनकी नीजी जानकरी अब सुरक्षित नहीं है। इसी बीच फेसबुक के सीईओ और फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपनी गलती मान ली है और जल्द ही इस पर करवाई करने की बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments