विविध- वित्र वर्ष 2017-2018 खत्म होने चंद दिन ही बचे है तो वहीं मार्च के आखिरी और अप्रैल के पहले हफ्ते में बैंकों में लगातार कई छुट्टियां है। जिसके चलते बैंक के काम काज बंद रहेगें । जिसकी वजह से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।क्योंकि अगर आपने ऐसे में कैश का इंतजाम नहीं किया है तो आपकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं तो बहतर ये होगा की आप कैश का इंतजाम जल्द से जल्द कर लें । ऐसा हम इस लिये कह रहें हैं क्योंकि बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। बैंक मे लोगों के ढेरों काम बचे है इसलिए आप अपने सभी काम वक्त रहते निपटा लें ताकी कोई परेशानी ना हो।
इऩ तारिखों पर बंद रहेगें बंद
29 मार्च से लेकर 2 अप्रैल के बीच मे 4 दिन तक बैक बंद बंद रहने वाले हैं ।हालांकी शनिवार को बैंक आम दिनों की तरह खुले मिलेगं ।बैंद रहने के पिछे क्या वजह वो हम आपको बता देते हेैं दरअसल 29 तारीक को महावीर जयंति है। 30 मार्च को गुड फ्राइडे है। 1 अप्रैल को रविवार है। 2 अप्रैल को वार्षिक लेखा बंदी को लेकर बंद रहेगा। लोगों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए उनहें रुपयों का लेन देन जल्द से जल्द कर लेना चाहिए। बैंक बंद होने के कारण आप चैक से पैसा नहीं निकाल सकते। इसलिए सभी को बुधवार तक सारे काम निपटा लेने चाहिए ताकि कोई परेशानी ना हो।