Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यविद्यार्थी अब अपने सपनों की भर सकेंगे उड़ान !

विद्यार्थी अब अपने सपनों की भर सकेंगे उड़ान !

विविध- जो छात्र रुपयों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे,   कुछ छात्र ऋण प्राप्त करने के लिए गारंटी ना देने के कारण पिछे रह जाते थे पर अब उन सभी के लिए खुशा की खबर है। विद्यार्थी अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं क्योंकि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि जरूरतमंद छात्रों की सहायता के लिए सरकार अगले तीन साल में 6,600 करोड़ रुपये ऋण अनुदान पर खर्च करेगी मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले तीन साल में इस योजना पर कुल 5,400 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो अब अगले तीन साल में बढ़कर 6,600 करोड़ रुपये हो जाएंगे। ऋण अनुदान का लाभ 10 लाख स्‍टूडेंट्स को दिया जाएगा । इस योजना के अनुसार जरूरतमंद और योग्‍य विद्यार्थियों को बिना किसी गारंटी के ऋण दिया जाएगा। विद्यार्थी जो भी कोर्स कर रहे होगें उसके समाप्त होने के एक साल बाद सरकार ब्याज का भुगतान करेगी। इस योजना के तहत विद्यार्थी 7.5 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। इस योजना से विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। पहले ऋण प्राप्त हो जाता था पर गारंटी की वजह से विद्यार्थियों को खासी मुशकिले सहनी पड़ती थी। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया की यह बजट 2009-2014 तक यूपीए सरकार द्वारा खर्च किए गए 4,000 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सारे विद्यालयों में पांच साल तक सरकार कक्षा 9, 10, 11 और 12 में डिजिटल ब्लैकबोर्ड की शुरुआत करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments