अनिल अत्री दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी में विदेशो से भारत में शिक्षा ग्रहण करने आये अलग अलग देशो के छात्रो के लिए हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन ने फ्रेशर वेलकम प्रोग्राम का आयोजन किया । आयोजन में करीब बाइस देशो के स्टूडेंट्स आये । इस मौके पर पन्द्रह देशो के राजदूत आये । हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन संस्था 20 सालो से इस काम में लगी है । फाउंडेशन भारत में विदेशो से पढ़ाई करने आये फ्रेसर्स का स्वागत करती है ताकि विदेश से आने वाले छात्र भारत में खुद को अकेला न समझे उन्हें भारत में अपनापन दिखे और पढ़ाई में भी मन लगे वे ख़ुशी से रह पाये । फाउडेशन अलग अलग दूतावासो के एम्बेस्टर प्रोग्राम में आकर अपने अपने देशो के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए । संजीव सहनी (अंतर्राष्ट्रीय सचिव हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन) ने बताया कि फाउंडेशन होली दीवाली जैसे त्यौहारो पर इन विदेशी छात्रो को फाउंडेशन मेंबर्स के घर ले जाकर साथ में त्यौहार मनाते है जिससे वे भारतीय संस्कृति से रुबरु होते है । स्वामी विज्ञानानंद (संयोक्त महामंत्री विहिप) ने कहा की इस तरह के स्वागत से भारत आये छात्रो का भय दूर होता है अपने को घर से दूर नही समझते और इन विदेशी छात्रो को साल में एक बार ऋषिकेश जैसे धामो पर भी ले जाया जाता है पूरा खर्च फाउंडेशन उठाती है ।
इस मौके पर राजदूतों ने भी अपने विचार रखे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये । दीप प्रज्वल्लन के साथ प्रोग्राम शुरू किया । और कुल मिलाकर इस प्रयास से फौरनर स्टूडेंट्स भी बेहद खुश नजर आये ।