Tuesday, May 6, 2025
spot_img
Homeखेलरोहिणी सेक्टर -6 के छोटू राम पार्क में निःशुल्क योग शिविर...

रोहिणी सेक्टर -6 के छोटू राम पार्क में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन

दिल्ली- रोहिणी इलाके में आयोजित इस शिविर में रक्त दान कर रहे इन लोगों में देश और सैनिकों के प्रति बेहद सम्मान है इनका मानना है की बेशक हम बॉर्डर पर सैनिकों की तरह खून नहीं बहा सकते लेकिन घायल सैनिकों की जरूरत के लिए रक्तदान तो कर ही सकतें है यही वजह है की सनातन प्रज्ञा परिवार की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपना योगदान करने पहुँचे। रक्तदान शिविर में न केवल आमो ख़ास लोग बल्कि कई साधु संत और धर्मगुरु भी शामिल होते देखे गये। साध्वी समाहिता ने तो स्वयं रक्तदान कर सैनिकों के लिये सम्मान जताया और दूसरों को भी प्रेरित किया। -साध्वी समाहिता ने तमाम रक्तदाओं का धन्यवाद किया और इस पहल की सराहना की। इस कैंप में नेत्र जाँच,नेत्रदान संकल्प और स्वस्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसका लोगों ने लाभ उठाया। यहाँ पहुँचे लोगों में कई ऐसे भी थे जो सौ से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं। वहीँ ऐसे युवा भी थे जो पहली बार इस कैंप में रक्तदान करने पहुंचे थे लेकिन भविष्य में भी इसको जारी रखने का संकल्प ले रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments