Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeराजनीतिडॉ हर्षवर्धन ने किया आधुनिक सुविधाओं से लेस सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन

डॉ हर्षवर्धन ने किया आधुनिक सुविधाओं से लेस सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की अशोक विहार शाखा का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा किया गयाष अशोक विहार फेज 2 में बनी ये लाइब्रेरी दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष राम शरण गौड़ की अध्यक्षता में चलेगी। बच्चों बड़ों पुरुष और महिलाओं के लिए इस ई लाइब्रेरी में बहुत सी सुविधाएं दी गई हैं साथ ही गर्मी को देखते हुए इसे पूरी तरह से एसी रखा गया है जिससे लोग इस ओर आकर्षित रहे। इस लाइब्रेरी के उद्घाटन के साथ ही डॉ हर्षवर्धन ने इसे युवाओं के लिए खास तोहफा बताया तो वहीं अध्यक्ष राम शरण गौड़ ने इस लाइब्रेरी की कुछ मुख्य बातें दि्लली दर्पण टीवी से साझा की। इस लाइब्रेरी का नाम मदम मोहन मालवीय भवन के नाम से रखा गया है और इसे उन्ही को समर्पित किया गया, इस लाइब्रेरी में कोई भी बुक डिमांड पर केवल एक हफ्ते में उपलब्ध कराई जाएगी ।लाइब्रेरी उद्घाटन के मौके पर लाइब्रेरी के काम में मुख्य सहायता करने वाले कई विषेश अतिथियों ने शिरकत की जिसमें पूर्व भाजपा विधायक महेंद्र नागपाल, पार्षद योगेश वर्मा, मंजू खंडेलवाल और समाजसेवी रिखब चंद जैन के साथ मांगेराम गर्ग भी मौजूद रहे। सभी ने लाइब्रेरी को अशोक विहार के युवाओं के लिए खास और बेहतरीन तोहफा बताया।फिलहाल अशोक विहार की जनता को मिली ये सौगात वाकई किसी तोहफे से कम नहीं है, और जिस तरह की सुविधाएं इस लाइब्रेरी में दी गई हैं उनसे लाइब्रेरी में आने वालों सभी लोगों को एक्राग होने में सहायता जरूर मिलेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments