कूड़े के ढेर में भोजन ढूँढती गऊ माता —– इधर उधर सड़कों पर भटकती गऊ माता।
धर्म नगरी अशोक विहार के जहाँ सालों भर अनेको धार्मिक अनुष्ठान व् सामजिक कार्यक्रम होते रहते हैं। कहा जाता है की यहाँ प्रभु और धर्म का साक्षात वास है —- लेकिन अगर जमीनी हकीकत की बात करें तो हालात बेहद बदतर हैं —-
क्या ये तस्वीरें धर्म नगरी के नाम से विख्यात अशोक विहार क्षेत्र को शर्मशार नहीं कर देती हैं।
गौवंश की रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेने वाले लोग — तमाम दावे और वादे करते हैं , कान्हा के भक्त जन्माष्टमी पर बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन कान्हा के प्रिये इन गौवंशों की तरफ किसी का ध्यान आखिर क्यों नहीं जाता ?