Sunday, May 19, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली के बुराड़ी में है कीचड़ वाली गली !

दिल्ली के बुराड़ी में है कीचड़ वाली गली !

दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। कभी 11 लोगों की सामुहिक आत्महत्या, गैंगवार, कभी सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा फ्लैटों की तोड़फोड़ के मामले को लेकर तो कभी सड़कों पर फैले नगर निगम के कूड़े को लेकर। ये बुराडी विधानसभा का केशव नगर इलाका है जहां की मेन गली से लोग अपने घरों तक आने जाने लायक भी नहीं हैं। इसी इलाके में नोबेल पुरस्कार विजेता और समाजसेवी कैलाश सत्याeर्थी का बचपन बचाओ आंदोलन का आश्रम (मुक्ति आश्रम) भी है । आश्रम होने के कारण अक्सर देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन जब वो लोग इस सड़क से गुजरते होंगे तो ये सोचने का विषय है कि इसमें क्या दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश की छवि धूमिल नहीं होती होगी। इस गली में दो पहिया वाहन के चलने की बात तो छोड़िए, पैदल चलने लायक भी जगह नही है। पिछले कई महीनों से गली का काम रुका हुआ है। दिल्ली सरकार द्वारा मुख्य गली का काम करवाया जा रहा था । काम बारिस की वजह से काफी समय से बंद पड़ा है और गली में जो मिट्टी डाली गई थी वो बारिश के कारण कीचड़ बन चुकी है । इस गली में आते जाते अक्सर बुजुर्ग, महिलाएं बच्चे फिसलन होने की वजह से गिर जाते है । और इलाके का बस स्टैंड इसी गली के मुहाने ओर है । जिसकी वजह से लोग इस गली से आने को मजबूर है।
यहां के स्थानीय विधायक आम आदमी पार्टी से संजीव झा हैं । पिछले कुछ दिनों से यहां रह रहे लोगों ने भी इस विषय को लेकर आवाज उठानी शुरू कर दी है। इस मुख्य गली का निर्माण क्यों रोका गया है और कब तक ये शुरू होगा, ये अब देखने वाली बात होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments