वास्तव में ये क्या है क्यों ये बच्चे इस तरह का अश्लील दिखने वाला डांस कर रहे हैं ये सब जानेंगे लेकिन उस से पहले आपको बता दें। – कि इस वीडियो को विजय कुमार जगोदा नाम के एक फेसबुक अकाउन्ट से शेयर किया गया है जिसे लोग वीडियो को लोग पेल कर शेयर कर रहे हैं और भारत में इसाई संस्थाओं द्वारा जो स्कूल चलाए जा रहे हैं उन स्कूलों पर आरोप लगा रहे हैं कि इन स्कूलों में इस तरह के संस्कार सिखाए जा रहे हैं। इस विडियो पर लोग तरह-तरह के कोमेंट कर रहे हैं और भारतीय संस्कृति को नष्ट करने का आरोप इस वीडियो पर लगाया जा रहा है। इस वीडियो को लगभग तीन हजार लोग शेयर कर चुके हैं-
जब इसकी पड़ताल की गई तो बात सामने आई कि ये विडियो जहां का बताया जा रहा है वहां का बिल्कुल भी नहीं है। इस वीडियो के बारे में हमें पुख्ता जानकारी ये मिली है कि ये वीडियो हमारे देश की नहीं है ये क्यूबा की है, क्यूबा में अप्रेल 2016 में ये वीडियो सबसे पहले चर्चा में आया थ। क्यूबा की राजधानी हवाना से करीब 400 किमी दूर एक शहर में इस को शूट किया गया था। वीडियो में बच्चे जो डांस कर रहे हैं उस डांस को ट्वर्किंग कहा जाता है। ये एक तरह की शैली है डांस की जो भारत में बिल्कुल भी प्रचलित नहीं है. ये हिप हॉप डांस का ही एक प्रकार है ।