इस वीडियो को जरा गौर से देखिए।इस बस के पीछे बह रहे पानी की रफ्तार को देखिए।ये नजारा हिमाचल प्रदेश का है जहां बारिश के बाद बादल फटने से व्यास और रावी नदी उफान पर हैं लेकिन आपकी स्क्रीन पर दिख रही ये तस्वीरें आपको चौंका देगी। जी हां, ये वॉल्वो बस बस स्टैण्ड पर खड़ी है लेकिन अचानक तेज रफ्तार से बह रहा पानी जमीन को भी अपने साथ समेट लेता है और देखिए कैसे बस का आधा हिस्सा नहीं में समां जाता है।और कुछ ही पलों में भुस्खलन हुआ और पुरी की पूरी बस पानी में बह गई देखिए किस तरह से भारी भरकम वॉल्वो पानी में बह गई।और वीडियो बना रहे शख्स और मौके पर नजर आ रहे कुछ लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। कुदरत के इस कहर के बाद कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे समेत 126 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद एहसास होता है कि कुदरत के कहर के आगे कोई नहीं टिक सकता।
कुदरत के कहर को नहीं झेल पाई इंसानी मशीन
RELATED ARTICLES