Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeखेलबालभारती स्कूल में हुआ फिजिकल टीचर्स का सम्मान समारोह

बालभारती स्कूल में हुआ फिजिकल टीचर्स का सम्मान समारोह

भारत को ओलंपिक स्तर पर ज्याद पदक नहीं मिल पाने की वजह से वर्षो से इस बात पर बहस चल रही है की देश में हजारों लाखों स्कूल होने के बाद भी फिजिकल एजुकेशन के नाम पर होने वाली खानापूर्ति को कैसे कम किया जाए। और फिजिकल टिचर्स को बच्चों पर और अधिक महनत करने के लिये कैसे प्रेरित किया जाये । इस बात का महत्व समझते हुए एनडिड रिकोग्नाइजड प्राइवेट स्कूल द्वारा बनाई गयी एक्शन कमेटी ने फिजिकल टिचर्स को प्रोत्साहित करने के लिये दुसरी बार आउट स्टेंडिंग फिजिकल एजिकेशन अवोर्डस का आयोजन गंगाराम होस्पिटल मार्ग स्थित बालभारती स्कूल में किया।

जिसमें दिल्ली एनसीआर में आने वाले तमाम प्राइवेट स्कूलों के फिजिकल टिचर्स को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गाया।साथ ही फिजिकल टिचर्स के लिये एक सेमिनार भी रखा गया। जहां उनको ये बताया गया की बच्चों की भागीदारी को खेलों में कैसे बढ़ाया जा सकता है । प्रांगण में मौजुद सभी मुख्य अतिथियों द्वारा दिप प्रज्जवल कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । इस दौरान स्कूल के बच्चों ने गुरु वंदना द्वारा समझाया की शिक्षकों का हमारे जीवन में क्या महत्व है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पहुंचे नॉर्थ दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता भी काफी खुश नजर आए ।जहां महापौर, मेजर जनरल दिलावत सिंह , डॉ डीआर सैनी, डॉ वी के शर्मा ,स्कूल के प्रिंसीपल एलवी सेहगल के साथ तमाम अतिथियों की मौजुदगी में एक एक कर लगभग 90 फिजिकल टिचर्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महापौर ने बताया की कैसे ये एक्शन कमेटी प्रधान मंत्री मोदी के विजन खेलो और खिलो को पूरा कर रही है ।

फिजिकल टिचर्स के सम्मान के लिये रखा गया 2एंड आउट स्टेडिंग फिजिकल एजुकेशन आवोर्ड समारोह खेलों में देश की छवी को सुधारने के लिये एक अहम कदम माना जा सकता है जिससे ना ही टिचर्स का अत्मविश्वास बढेगा बल्की वो मन लगा कर अपने कार्य को अंजाम भी देंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments