मालखाने को डिजिटलाईजड करने के क्रम में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने शाहदरा जिले के सीमापुरी थाना में बनें डिजिटलाईजड मालखाने का उद्धघाटन किया। इस मौके पर दिल्ली पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। आप को बतादें की थाने में जप्त सामान का रख रखाव एक बड़ी समस्या है। कभी कभी तो सामान ज़्यादा दिन रखे होने की वजह से उसे मालखाने में ढूंढ़ना मुश्किल हो जाता है लेकिन दिल्ली पुलिस ने अब इसका तोड़ निकाल लिया है। अब मालखाने में किसी भी सामान को ढूंढ़ने के लिए खासा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी बल्कि पुलिस अधिकारी कम्प्यूटर और मोबाइल पर एक क्लीक कर जान सकेंगे की कौन सा सामान मालखाने में किस जगह रखा गया है और उस माल का डिटेल किया है। इसके साथ ही सभी जप्त सामान में बार कोड लगाया जाएगा जिसकी डिटेल कंप्यूटर से देखने के साथ मोबाइल एप पर भी देखी जा सकेगी। शुरुआती दौर में दिल्ली के अलग अलग जिले के 10 थाने में मालखाने को डिजिटलाईजड करने का टारगेट रखा गया है। इस मौके पर अमूलय पटनायक ने कहा की पुलिस को जनता के साथ मिलकर काम करना होगा। साथ ही उन्होनें कहा कि दिल्ली पुलिस थाने में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई वयवस्था का भी विशेष ध्यान रख रही है।