Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeअन्य5 हजार रुपये से लेकर 200 रुपये होगा रेहड़ी-पटरी वालों का भाड़ा...

5 हजार रुपये से लेकर 200 रुपये होगा रेहड़ी-पटरी वालों का भाड़ा !

दिल्ली के केशव पुरम जोन में चल रही ये मीटिंग रेडी पटरी लगाने  वालों के हित को ध्यान में रखते हुए रखी गयी है । जहां जहांगीरपुरी से निगम पार्षद पूनम बागड़ी ने मीटिंग के दौरान रेड़ी पटरी वालों को हो रही दिक्कतों को न सिर्फ सबके सामने रखा बल्कि कुछ ऐसे सुझाव भी दिये जो इन रेड़ी पटरी वालों के वर्तामान के साथ भविष्य को भी सुरक्षित कर सके । इसमें रेडी पटरी वालों पर लगने वाले5000 हजार रुपये के मन्थली रेंट को कम करके 200 रूपये प्रति माह करने की बात कही गयी । तो वहीं पटरी वालों को उनके स्थान पर स्थीर करने की बात भी चर्चा  हुई । लेकिन इस बात को भी साफ किया गया की पटरी पर पहला अधिकार चलने वालों का है और इस वजह से रेड़ी पटरी के कारण पैदल यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इस लिये पटरी पर कम से कम 2 फूट जगह चलने वालों को जरुर दी जाए । इस बात पर मीटिंग में चर्चा पर शामिल रहे केशव पुरम  जोन के एमसीडी डिप्टी कमिश्नर पूष्पेंद्र कुमार ने भी सभी जरुरी बातों पर मंजूर दी और रेड़ी पटरी वालों के लिये बने नियम और कानून में संशोधन की बात को भी माना

तो वहीं मीटिंग में कुछ रेड़ी पटरी वाले भी मौजुद थे जिन्होंने इस पूरी चर्चा को सुनने के बाद थोड़ी संतुष्टि दिखाई लेकिन कुछ बातें स्पष्ट ना होने पर पूरी तरह से ना खुश भी दिखे।अब देखने वाली बात ये होगी की इन रेड़ी पटरी वालों को वाक्य राहत मिल पाती है या नहीं या फिर ये बात केवल एक एजेंडा बन कर रह जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments