दिल्ली के नगर निगमों का हाल कैसा है ये वीडियो आज आपको साफ तौर से बताने के लिए काफी होगा। लोगों का गंदगी से बुरा हाल है और नगर निगम अधिकारी आराम से सोए हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां एक तरफ प्रधान मंत्री स्वस्थ भारत अभियान को लेकर चल रहे वहीं दूसरी तरह वहीं दिल्ली नगर निगम में बीजेपी दिल्ली की सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है। जहां देखों वहां पर कोई ना कोई ऐसी जगह मिल ही जाती है जहां पर लोग कूड़े के ढेरों से लोग सांस लेने में भी दिक्कत महसूस करते हैं और ये कूड़े के ढेर पर्यावरण को तो खतना बन ही रहे हैं वहीं लोगों के बीमारियों का घर भी बना रहे हैं। दिल्ली दर्पण टीवी की टीम पहुंची बादली विधानसभा क्षेत्र के जहांगीर पुरी जहां पर बने कूड़ेदान का नजारा आप देखेंगे तो आप को भी अंदाजा हो जाएगा कि नगर निगम कितनी लापरवाही से काम कर रहे हैं। यहां तक कि दो हफ्ते से ज्यादा दिन तक कूड़ा यूं ही पड़ा रहता है। और दूर से दूर से लोग यहां पर कूड़ा डालने आते हैं। लोगों नें यहां के काउंसल पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग जो यहां रिक्शे में भर कूड़ा लेकर आते हैं उनको मना करने पर वो हातापाई करते हैं और और जब काउंसलर से शिकायत की बात करते हैं तो उनका कहा जाता है कि काउंसलर खुद पैसे लेकर हमें यहां कूड़ा डालने की अनुमति देता है।