बेहद खूबसूरत और महान अदाकारा रही श्री देवी यूं तो 2018 में 24 फरवरी को हमें अलविदा कह गई लेकिन उनकी आखिरी ख्वाहिश अभी भी अधूरी रह गई जिसे अब बोनी कपूर जल्द ही पूरा करने वाले हैं। जी हां दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी तमिल फिल्म प्रोड्यूस करना चाहती थीं।जिसमें वो तमिल क सुपरस्टार अजीत को हीरो के रूप में देखना चाहती थी।श्रीदेवी की इस ख्वाहिश को पूरा करते हुए बोनी कपूर ने ‘पिंक’ का तमिल रीमेक बनाने का फैसला किया ।हालांकि उन्होनें फिल्म का नाम अब तक तय नहीं किया है।आपको बता दें कि ‘इंग्लिश विग्लिश’ के तमिल संस्करण में अजीत ने अतिथि की भूमिका निभाई थी. ऐसा माना जा रहा है कि पिंक के रीमेक का नाम ‘थाला 59’ हो सकता है।जिसे 2019 में रिलीज किया जा सकता है। खैर श्री देवी की ख्वहिश जैसे जैसे आगे बढ़ती रहेगी वैसे-वैसे हम आपको अपडेट्स देते रहेंगे आप बने रहिएगा हमारे साथ
Boney Kapoor दिलाएंगे SRIDEVI को मुक्ति ।
RELATED ARTICLES