Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यविद्यापति समारोह का भव्य आयोजन

विद्यापति समारोह का भव्य आयोजन

 अपने प्रदेश से दूर दिल्ली में रहकर भी मिथिला के लोग अपनी मिटटी,मातृभाषा और संस्कृति से कितना प्यार करते है किराड़ी में हो रहे इस आयोजन में देखने को मिला।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और ये आपार भीड़ साबित करती है की जब कभी मैथली संस्कृति से जुड़ा कोइ आयोजन होता है तो किस कदर मिथला लोग खींचे चले आतें है।फिर चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़े लोग हो।किराड़ी में भी यही देखने को मिला।यह पहला मौक़ा था जब मैथली संस्कृति के वाहक बाबा विद्यापति के नाम सड़क के नामकरण समरोह का,पूर्वांचल बहुल क्षेत्र किराड़ी के लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी हुयी और किराड़ी के सबसे बड़ी और मुख्य सड़क का नाम बाबा विद्यापति रोड हो गया। किराड़ी में पूर्वांचल और मिथला के प्रमुख लोगों ने इस पर ख़ुशी जाहिर की मैथिला के नाम पर सियासी सीमाएं भी कैसे टूट जाती है यही भी इसी समारोह में देखने को मिला। यहाँ हर पार्टी से जुड़े नेता भी पहुंचे।इनमें कांग्रेस के  बड़े नेता पूर्व सांसद महाबलामिश्रा, स्थानीय आप विधायक ऋतू राज झा, बीजेपी निगम पार्षद सहित बड़ी संख्या में किराड़ीपूर्वांचल से जुड़े नेता और समाज सेवी मौजूद थे।जब यह प्रस्ताव  आया तो किसी ने भी विरोध नहीं किया। सभी ने इस पर ख़ुशी जाहिर की हैरत की बात है की किराड़ी के लोगों इस मांग को पूरा होने में इतना समय कैसे लग गया। जबकि पूर्व विधायक भी इसी क्षेत्र और समुदाय से आतें है। बहरहाल इस नामकरण समारोह से पूर्वांचल के लोग और मिथिला लोग बेहद खुश है। आखिर हो भी क्यों न दिल्ली में आखिर उनकी वर्षों पुरानी मांग जो पूरी हुयी और वह भी किराड़ी में पूर्वांचल के लोगो के बीच अपनी मिटटी और मातृभाषा को लेकर जो प्यार है वहीँ इनकी पावर भी है जिसने दिल्ली में इनकी पहचान और पकड़ को मजबूत किया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments