Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeअन्यफरीदाबाद सूरजकुंड मेले में दिखा रायगढ़ किला

फरीदाबाद सूरजकुंड मेले में दिखा रायगढ़ किला

तस्वीरों में दिखाई दे रहा है ये महाराष्ट्र के रायगढ़ का किला है छत्रपति शिवाजी महाराज ने 1665 ई० में जवली के राजा चन्द्रराव के किले को अपने कब्जे में ले लिया था और उसी किले का नाम बदलकर रखा था रायगढ़ किला । जिसके बाद ये मराठा साम्राज्य की राजधानी बन गया। यहीं से छत्रपति शिवाजी ने स्वराज हिन्द का बिगुल  बजाया था और वहीं पर उन्होंने अपनी एक टीम तैयार कर दुश्मन से लड़ने के गुर सिखाए थे। फरीदाबाद में लगे 33 वे अंतर्राष्ट्रीय मेले में इस बार महराष्ट्र को थीम स्टेट बनाया गया है और हर बार की तरह ही थीम स्टेट बनाये जाने वाले राज्य की इस मेले में खानपान वेशभूषा और वहां की पहचान और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. इसी को लेकर इस मेले में रायगढ़ किले के स्वरुप को हू बहू बनाया गया है जो मेल में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां आने वाले पर्यटकों का कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वो रायगढ़ पहुँच कर रायगढ़ के किले को देख रहे हों।  उनके मुताबिक इस बार का सूरजकुंड मेला बेहद खास है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments