दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे नर्सिंग अर्दली स्टाफ का दर्द है की इन्हें कभी समय से वेतन नहीं मिलता।इन्हें तरह -तरह के शोषण का शिकार होना पड़ता है।दिल्ली के रोहिणी स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर और मंगोल पूरी के संजय गाँधी हॉस्पिटल में इन कर्मचारियों का भी यही दर्द है। इन्हे पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला। इन दोनों हॉस्पिटल के करीब 500 कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।अब ये वेतन की नहीं बल्कि सरकार से मांग कर रहे है की इन्हे ठेकेदार के अधीन नहीं हॉस्पिटल के अधीन लिया जाये।