बल्लमगढ़ के पार्क अस्पताल में बीती रात यहीं पर काम करने वाली नर्स की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई। दरअसल मूल रूप से होडल के पास करमन गांव की रहने वाली संतोष उर्फ रजनी पिछले डेढ़ साल से इस अस्पताल में बतौर नर्स काम कर रही थी और कल रात 8 बजे अस्पताल में ड्यूटी पर आई थी। परिजनों की मानें तो रात करीब 11:30 बजे अस्पताल से उनके पास फोन आया कि रजनी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। परिजनों का कहना है कि वो वहां पहुंचे तो रजनी की मौत हो चुकी थी। मृतका रजनी के भाई की मानें तो अस्पताल में रजनी को दो युवक परेशान करते थे उन्होंने उसे भी जान से मारने की धमकी दी थी.. वहीं रजनी के मामा ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है । वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सेक्टर 11 पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार की मानें तो मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा की नर्स रजनी की मौत हुई कैसे। वहीं अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ अरविंद बघेल की मानें तो रजनी को गैस की प्रॉब्लम हुई थी और खुद रजनी ने एक इंजेक्शन भरकर अपने ही साथी कर्मचारी से लगवा लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। लेकिन जब इनसे इंजेक्शन के नाम के बारे में पुछा गया तो बघेल बचते नजर आए जिससे अस्पताल प्रशासन पर भी पुलिस का ध्यान जा रहा है। फिलहाल मामले की पूरी जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर रजनी की हत्या कैसे हुई।