उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जहां एक तरफ सभी गायों बैलो नंदी जैसे आवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें गौशाला और नंदी पार्कों में रखने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी बीच सड़कों पर से तो वह हट गए लेकिन नंदी पार्क और गौशालाओं में उनकी संख्या बढ़ने लगी। और ऐसे में उनके लिए उनकी सारी व्यवस्था को देखने के लिए एक नया नियम बनाया जा रहा है। जो कि उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहा है। जी हां इस बार सभी गायों और बोलो जैसे आवारा पशुओं का टैगिंग नंबर शुरू किया जा रहा है। येलो कलर का टैग है और इस टेग के नंबर से ही इन को जाना जाएगा और इनकी पहचान की जाएगी। यह टैगिंग सबसे पहले गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन के नंदी पार्क से की जा रही है जिसमें लगभग एक हजार से ऊपर तक के जानवर रह रहे हैं।
अगर बात गाजियाबाद के नंदी पार्क की की जाए तो अब तक नंदी पार्क में ग्यारह सौ से ऊपर तक आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई है। जिन्हें आप सुरक्षित रखा जा रहा है। और उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही एक डॉक्टर भी नियुक्त किया गया है जो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख सके।