दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मसूरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बड़े ट्रक की तलाशी की । तलाशी करने पर जो सामने आया वो बेहद तो चौंकाने वाला था। दरअसल ट्रक के अंदर प्लाईवुड का केबिन बनाकर उसमें शराब छुपा कर रखी गई थी। यह शराब तस्करी करके दिल्ली एनसीआर में लाई गई थी। बताया जा रहा है कि आने वाले चुनाव में शराब का इस्तेमाल होना है। और इसलिए उसकी खेप को पहले ही एकत्रित किया जा रहा है। शराब की कुल 655 पेटियां इस ट्रक में से बरामद हुई । जिसमें कुल 5895 लीटर अवैध शराब पाई गई है। मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं जो राजस्थान के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों के नाम जितेंद्र और राजू बताए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया है कि राजस्थान के धौलपुर और हरियाणा के करनाल में ढाबे से इन्हें शराब लेकर एनसीआर में भेजा जाता है। जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को ₹10000 दिए जाते हैं। पुलिस के मुताबिक मामले में राजस्थान के रहने वाले सत्येंद्र और भारत नाम के दो अन्य आरोपी भी शामिल है। जिन की गिरफ्तारी के लिए टीम को राजस्थान के लिए रवाना किया गया है।