दिल्ली-एनसीआर से लगातार सामने आ रही आगजनी की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा नरेला के एच ब्लॉक पार्क में आस-पास के सभी इंडस्ट्रीज के मालिकों के साथ एक वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें फायर सेफ्टी के बारे में बताया गया और साथ ही आग से बचने वाली चीजों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस कार्यक्रम में नॉर्दन रेंड के ज्वांट सीपी, आईपीएस मनीष अग्रवाल ने मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत की और आग से इंडस्ट्रियलिस्ट कैसे बचें ये बताया।
वहीं इस मौके पर सभी कारोबारी भी दिल्ली पुलिस की इस पहल से संतुष्ट दिखे और पुलिस द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट दिखे।
फिलहाल जिस तरह से दिल्ली पुलिस द्वारा कारोबारियों को समझाने और वर्कशॉप आयोजन करने का फैसला लिया है वो वाकई काबिल-ए तारीफ है।