Sunday, April 28, 2024
spot_img
Homeअन्यशुरु हुई मुहीम, अब बच्चे नहीं मांगेंगे भीख !

शुरु हुई मुहीम, अब बच्चे नहीं मांगेंगे भीख !

बाल भिक्षा सामाजिक अपराध है , इसे रोकना सरकार से ज्यादा समाज की जिम्मेदारी है , इसी सन्देश के साथ बाहरी दिल्ली के आशीष शर्मा देशभर में 17000 किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या लोग उनके स्वागत में रोहिणी पहुंचे। सभी ने आशीष और उनकी इस सोच का स्वागत किया –इनमें कई अंतराष्टीय खिलाड़ी और प्रमुख लोग भी शामिल थे।

बाहरी दिल्ली के आशीष शर्मा यहाँ के लोगों की नजर में हीरो बन गए हैं। बाल भिक्षा के खिलाफ जागरूकता अभियान में लगा ये हीरो आशीष शर्मा देशभर के 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित राज्य के गावं-गावं ,शहर शहर की 17 हज़ार किलोमीटर की पद यात्रा कर दिल्ली पहुंचा है –ये तसवीरें उसी के स्वागत की है।अपनी पद यात्रा में आशीष ने जगह जगह ये अपील की कि बच्चों को पढ़ाई का मौक़ा और माहौल दें । उन्हें भीख देकर माफिआओं के हाथ मजबूत न करें।भिक्षावृति रोकना सरकार की ही नहीं समाज की भी नैतिक जिम्मेदारी है।आज आशीष का रोहिणी के बेगम पुर इलाके में भव्य अभिनन्दन हुआ।अपनी इस मुहीम को मिले समर्थन से आशीष भी बेहद उत्साहित है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments