तस्वीरों में दिखाई दे रहा ये स्वास्थ्य शिविर अशोक विहार की शान रहे स्वग देहदानी बाउजी मांगेराम गर्ग की जयंती पर आयोजित हुआ है। इस फ्री स्वास्थय शिविर को सेवा सदन-वढ़ेरा भवन की तरफ से आयोजित किया गया था। शिविर में ब्लड डोनेशन के लिये भी विशेष रुप से व्यवस्था की गयी। इसके साथ ही फिजियो थेरिपी और ब्लड टैस्ट भी यहां मुख्य तौर पर शामिल रहा। इस फ्री स्वास्थय शिविर में सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और शिविर में उपस्थित सेवाओं का लाभ लेते दिखे। देहदानी मांगेराम गर्ग जी की जयंती को इस खास तरिके से मानाने के पिछे उनके परिवार का बड़ा योगदान रहा । जिसमें परिवार के सभी लोगों ने पहुंच कर बाउजी को याद किय़ा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व अखिल भारतीय सेवा प्रमुख व वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल भी मौजूद रहे। जिन्होंने स्वर्गीय देहदानी मांगे राम गर्ग को याद किया और उनके व्यक्तिव की तारिफ करते दिखे|
स्वर्गीय मांगे राम गर्ग संघ और बीजेपी के लिये कितने खास थे कैंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाझू और नोर्थ एमसीडी के मैयर अवतार सिंह की उपस्थिति ने साबित किया। सभी ने अपने अपने तरिके से बाउजी को याद किया।
आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक गर्ग और बीजेपी के युवा नेता सतीश गर्ग जो स्वर्गीय मांगेराम गर्ग के पुत्र भी है उन्होंने बाउजी की जयंती के मौके पर आयोजित इस स्वास्थय शिविर की पूरी जानकारी दी और बाउजी के लिये अपने विचार साझा किये |
बता दें की इस फ्री स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, रक्त दान, ईसीजी और देहदान समिति में अपना नामंकन करा रहे थे। जो इस फ्री स्वास्थ्य शिविर की भूमिका को सार्थक करने के लिये काफी था।