टैंकर, ड्राइवर और फैक्ट्री मालिक ये देख मौके से भाग गए. इन्हें तड़पता देख गार्ड और एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें पास के दीप चंद बंधु अस्पताल पहुंचाया जहाँ से उन्हें फोर्टिस रेफर कर दिया गया. चार महीने के बच्चे और उसकी मां की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है |
इस घटना के बाद मौके पर पुलिस तो पहुंची लेकिन लापरवही यहाँ भी नज़र आई|सड़क पर बड़ी मात्रा में तेज़ाब बिखरा हुआ था लेकिन कहीं कोई बैरीकेटिंग नहीं की गयी |जिस फैक्ट्री मालिक और वहां काम कर रहे लोगों को उन्हें अस्पताल पहुंचाना था वे भाग खड़े हुए |घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय निगम पार्षद विकास गोयल भी मौके पर पहुंचे |
इस घटना में वज़ीरपुर का रहने वाला ये परिवार बुरी तरह झुलस गया| इस विशाल टैंकर में करीब 20 हज़ार लीटर तेज़ाब बताया जा रहा है. उसके बाद भी ये टैंकर यूं ही बिना बैरीकेडिंग के छोड़ दिया गया. इसमें से तेज़ाब का रिसाव लगातार हो रहा था|