शालीमार बाग़ से बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने आज “आप ” के परम्परागत वोट बैंक कहे जाने वाले इलाकों में पदयात्रा की और दावा किया की यदि बीजेपी को मौका मिला तो वे गरीबों की जिंदगी बदल देंगे —दरसल बीजेपी की रणनीति है की सबसे पहले वह “आप ” के परमपरागत वोट बैंक का समर्थन हासिल करे और पूछे की “आप ” के विधायक ने आखिर आपके लिए किया क्या है ? कुछ ऐसा ही रेखा गुप्ता ने भी किया —जी हाँ , कुछ ऐसे ही नारे और दावे के साथ शालीमार बाग़ से बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने आज सैकड़ों समर्थों और नेताओं के साथ अपने इलाके की झुग्गियों में पदयात्रा की –और पूछा उनकी विधायक ने उनके लिए किया क्या है –? रेखा गुप्ता ने जहाँ झुग्गी वही मकान , इलाके में साफ़ पानी और शौचालय को अपनी प्राथमिकता बताते हुए लोगों से अपील की कि इस बार बीजेपी सरकार बनी तो कांग्रेस के 15 साल और आम आदमी पार्टी के 6 साल में जो काम नहीं हुए वे उन्हें वे पूरा करेंगे —-गरीबों की जिंदगी खुशहाल बना देंगे –आज सुबह शुरू हुयी इस पदयात्रा में स्थानीय निगम पार्षद बीजेपी सुजीत ठाकुर भी साथ रहे —सुजीत ने आरोप लगाया की स्थानीय विधायक ने पूर्वांचल लोगों के गढ़ में भी कुछ नहीं किया —वहां मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा है —इस बार रेखा गुप्ता फिर से बीजेपी के इस गढ़ में सफलता प्राप्त करेंगी — शालीमार बाग़ हेमशा से बीजेपी का गढ़ रहा है –लेकिन विगत दो बार से यहाँ से आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी विधायक रही है —रेखा गुप्ता ने प्रचार में गांव और स्लम बस्तियों में ज्यादा जोर रखा है —वे जनता से पूछ रही है की आखिर वंदना ने उन गरीब लोगों के लिए किया क्या है जिसने उन्हें विधायक बनाया , आप की सरकार बनाई —
बीजेपी को मौका मिला तो गरीबों की जिंदगी बदल देगें – रेखा गुप्ता
RELATED ARTICLES