जामिया यूनिवर्सिटी के सीसीटीवी फुटेज को लेकर विवाद जारी है, लेकिन इसी बीच जामिया प्रशासन ने बताया है कि कैंपस में पुलिस की कार्रवाई से करीब 2 करोड़ 66 लाख का नुकसान हुआ है. इस नुकसान में टूटे हुए 25 सीसीटीवी कैमरे भी शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक कैमरे की कीमत 4 लाख 75 हज़ार रुपए है. जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एस्टिमेट लगाकर बिल मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेज दिया है. इसमें 15 दिसंबर को हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस के कारण हुए नुकसान का आंकलन किया गया है. दरअसल कई फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस ने CCTV को भी नुकसान पहुंचाया. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि कई वीडियो एडिटेड हैं. सच्चाई का पता लगाया जा रहा है.