– पुनीत गुप्ता , दिल्ली दर्पण टीवी
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा रोहिणी क्षेत्र मे अध्यापक पुरस्कार वितरण समारोह 2019-2020 के साथ साथ दो दिवसीय क्षेत्रीय विज्ञानं मेला का आयोजन किया गया जिसमे 100 सें ज्यादा नगर निगम के स्कूल ने अपनी भागीदारी दिखाई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निगम विधालय के अध्यापको की मेहनत इन साइंस के मॉडल्स को देख कर लगायी जा सकती है.इस विज्ञानं मेला मे बच्चो ने विज्ञानं के कई मॉडल पेश किये… स्कूल अध्यापक औऱ बच्चो ने इन मॉडल्स को समझाने के लिए भी काफ़ी मेहनत की. इस आयोजन मे बच्चो द्वारा संस्कृतिk कार्यक्रम भी किया गया जिसमे मराठी नृत्य सें लेकर नुक्कड़ द्वारा प्लास्टिक मुक्त देश कैसे हो यह समझाया. कार्यक्रम मे मौजूद रही उप निदेशक निर्मला जी ने कायर्कम की सफलता पर ख़ुशी जाहिर की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रही शिवांगी पांडेय ने कहा की ऐसे बेहतरीन कार्यक्रम नगर निगम के बच्चे ही कर सकते है. स्कूल प्रशाशन ने इस कार्यकर्म के माध्यम सें अभिवावको सें ज्यादा सें ज्यादा एडमिशन बढ़ाने का निवेदन किया. इस आयोजन मे अध्यापक औऱ विद्यार्थीओ को उनकी प्रतिभाओ के लिए सम्मानित भी किया गया… दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग का यह एक सहरानीय कदम है हम उमीदें करते है ऐसे कार्यक्रम सें निगम स्कूलों मे जनता का विश्वास औऱ बढ़ेगा. . देखिए हमारी यह ख़ास रिपोर्ट