–राजेंद्र स्वामी, दिल्ली दर्पण टीवी
वज़ीर पुर विधान सभा के विधायक राजेश गुप्ता ने अब लगता है एक्शन मोड में आने का मन बना लिया है. दिल्ली दर्पण टीवी पर बुनकर कॉलोनी की बदहाली मौजूदा विकास कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवालों और लोगों की शिकायतों की खबर सुनाने के बाद विधायक राजेश गुप्ता ने कॉलोनी में घूम घूमकर विकास कार्यों का जायदा लिया. लोगों की संख्याओं और सवालों के बेबाकी से जबाब दिए और शिकायतों के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया . दिल्ली दर्पण टीवी के माध्यम से वज़ीर पुर विधान सभा की बुनकर कॉलोनी के लोगों कॉलोनी की बदहाली और मौजूदा विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाये तो विधायक साहब लावलश्कर के साथ बुनकर कॉलोनी पहुंच गए बुनकर कॉलोनी के ए ब्लॉक में गलियों और सडकों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया की लोगों की शिकायतों को खुले मन से सूना . यहाँ के लोगों की शिकायतें थी की गलियों के निर्माण में क्वालिटी का ख्याल नहीं रखा जा रहा है वहीँ बी ब्लॉक में पानी की लाइन डालने में भी मनमानी हो रही है.
विधायक राजेश गुप्ता स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ पहुंचे और सभी की शिकायतें पूरी ध्यान से सुनकर अधिकारीयों से इसका जबाब भी मांगा. इस दौरे के दौरान दौरान दिल्ली दर्पण टीवी की टीम भी साथ रही. विधायक ने पूरी बेबाकी से लोगों की संख्याओं का समाधान किया. साथ ही दिल्ली दर्पण टीवी से बात करते हुए लोगों की ऐसी शिकायतों का सस्वागत भी किया और धन्यवाद भी दिया. बुनकर कॉलोनी में दो-दो आरडब्लूए है. यहाँ से विधायक आम आदमी पार्टी से है तो निगम पार्षद और संसद बीजेपी के है. इन सबके बाइक आपसे में तनातनी होने के चलते आपसी तालमेल का अभाव रहता है. दौरे के दौरान निगम से जुड़े मुद्दों की शिकायतें ज्यादा नजर आई लेकिन विधायक राजेश गुप्ता ने नगर निगम पर कोइ टिप्पणी न कर उनसे तालमेल बनाने की जरूरत पर बल दिया. -इस दौरे के दौरान लोगों को विधायक साहब के तेवर और तरीके बदले बदले से नजर आये. जाहिर है यह लोगों को अच्छा ही लगा . जाहिर है ये संकेत अच्छे है. उम्मीद है निगम पार्षद और विधायक के बीच तालमेल हो तो बुनकर कॉलोनी बदहाल बुनकर की तस्वीर भी बदल जाएगी|