–ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली दर्पण टीवी
नार्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीर पूरी के इस जी-एच ब्लॉक नाले में पहले भी कई बच्चे गिर कर मौत का शिकार हो चुकें है| जहांगीर पूरी का फिर के गरीब परिवार के बच्चे को इसने लील लिया| जहांगीर पूरी में रहने वाला 5 साल का अजहर 2 मार्च सोमवार से लापता था | परिवार ने सोमवार को ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी , लेकिन पुलिस हर बार की तरह पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया |परिजन और आस पास के लोगों का शक था की इस खुनी अजहर इस खुनी नाले में हो सकता है |आस पास के लोगों इस नाले के सफाई और इसमें तलाशने के लिए कहा लेकिन पुलिस प्रशासन ने हर मामले की तरह इस मामले को भी गंभीरता से नहीं लिया |मजबूरन लोगो ने निजी सफाई कर्मचारी को बुलाया तो अजहर का शव इस नाले से बरामद हुआ| परिजन इस घटना से बेहद दुखी और पुलिस के रवैये से नाराज है |जहांगीर पूरी इस नाले में पहले भी इस तरह बच्चे डूबने की घटनाएं हो चुकी है |यही वजह है की परिजनों ने पुलिस को कहा की उनका बच्चा इस नाले में गिरा हो सकता है |लेकिन पुलिस ने इन्हे उलटे खुद ही ढूंढ़ने की हिदायत दे दी|हमने प्राइवेट सफाई कर्मचारी से कहा तो उसने शव को निकला |पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है |लेकिन बड़ा सवाल यह है की अजहर की मौत का जिम्मेदार कौन है |पीडब्लूडी जिसे यह खुला हुआ गाद और कूड़े से भरा नाला नजर नहीं आता |पुलिस जिसे समय और सूचना देने और शंका जाहिर करने के बाद भी इस नाले में तलाश करने की जरूरत महसूस नहीं करती |यह फिर इन जैसे तमाम गरीबों की वह मजबूरी जो इन्हे ऐसे माहौल और जगह पर रहने को विवश करती है |