– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी
दुनिया भर में तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 321 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हज़ार 900 हो गई. चिंता की बात ये है कि चीन…जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई, वहां इसका कहर कम होता दिख रहा है, लेकिन दूसरे देशों में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. फिलहाल दुनिया के 127 देश इसकी चपेट में हैं. चीन में इस बीमारी से अब तक 3,170 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा इटली में 1,016, ईरान में 429, स्पेन में 86, फ्रांस में 61, दक्षिण कोरिया में 67 और जापान में 10 लोगों की मौत हुई है. चीन के बाद इस बीमारी से सबसे ज़्यादा इटली प्रभावित है.