-मनोज सूर्यवंशी, दिल्ली दर्पण टीवी, सोनीपत
सोनीपत से एक बच्चे के रेसक्यू करने की खबर सामने आई है दरअसल स्टेट क्राइम ब्रांच की ASI शीतल सिंह की मानें ने तो उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी थी कि एक बच्चा गांव कबूलपुर में रह रहा है और उससे काम कराया जाता है और वो बच्चा गूंगा है। जब उनकी टीम कबूलपुर में पहुंची तो वहां से बच्चे को रेसक्यू किया गया। जिसके बाद बच्चे से पूछताछ शुरू की गई। पहले तो काफी देर तक बच्चा कुछ नहीं बोलालेकिन कुछ देर की काउंसलिंग के बाद बच्चे ने बोलना शुरू किया। जिसके बाद बच्चे का नाम और घर का पता चला.ASI शीतल सिंह की माने तो बच्चे का नाम मोंटी है और वह जिला सोनीपत के तहत आने वाले थाना गोहना के किसी गांव का रहने वाला है।बता दें की ये बच्चा 3 साल पहले अपने भाई के साथ घर से फरार हो गया था। जिला सोनीपत के गोहाना थाने में बच्चे के पिता ने दोनों बच्चे के लिए 3 साल पहले गुमशुदा की एक FIR करवाई गई थी तभी से पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन अब जाकर दो में से एक बच्चे का पता चल पाया है।