– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी
कोरोना वायरस के ख़ौफ़ के मद्देनज़र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने एहतियातन ख़ुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है. वो बीती 10 मार्च को सऊदी अरब से लौटे हैं. हालांकि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जो नेगेटिव आया है. इसके बावजूद वो 14 दिनों तक घर पर ही एकांतवास करेंगे. इससे पहले केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने ख़ुद को होम क्वारंटीन में रखने का फ़ैसला किया था. उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.