Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यरमेश नगर - 4 ब्लॉक निवासियों को पानी से राहत :- शिवचरण गोयल

रमेश नगर – 4 ब्लॉक निवासियों को पानी से राहत :- शिवचरण गोयल

मुकेश राणा -दिल्ली दर्पण टीवी

मोती नगर | 4 ब्लॉक रमेश नगर | मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल जी ने 23 जुलाई दिन वीरवार को 4 ब्लॉक रमेश नगर मे नए पानी के ट्यूबेल का उद्घाटन किया | पानी कि समस्या को देखते हुये इस नये ट्यूबेल का निर्माण दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया गया | 4 ब्लॉक मे पानी की बहुत बड़ी समस्या थी यहा के क्षेत्रवासी को रोज आए दिन पानी को लेकर कई समस्याओं से जूझना पड़ता था | लोगों के घरों तक पानी नहीं पाहुचता था | लोगो ने कहा की इस ट्यूबेल के लग जाने से पानी की हो रही गंभीर समस्या से हमे निजात मिलेगी | अब हमे पानी के लिए इधर-उधर जाने की जरुत नहीं है | गोयल जी ने जिस तरह हमारी मांगे पूरी की है शायद ही कोई और विधायक कर पाए | गोयल जी ने कई मीटिंग मे भी कहा था की इस क्षेत्र लिए नये ट्यूबेल का  निर्माण किया जाएगा और उन्होने ने अपना वादा पूरा भी किया | इस ब्लॉक मे पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या जस की तस बनी हुई थी लेकिन क्षेत्र का कोई भी प्रतिनिधि यहा की समस्या को नजरंदाज कर के चला जाता था, इससे पहले जो विधायक थे उनके पास भी इस समस्या को रखा गया था, लेकिन वो सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देकर खाली हाथ लौटा देते थे |

 उद्घाटन के दौरान विधायक जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा की केजरीवाल सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है अगर हम देखे तो शिक्षा के क्षेत्र मे दिल्ली सरकार ने क्रांतिकारी कार्य किया है जिससे शिक्षा मे दिल्ली राज्य सबसे अग्रिण भूमिका निभा रहा है और अन्य राज्यों को रास्ता भी बता रही है, दिल्ली के शिक्षा मॉडल की बाहर के देशों मे भी चर्चा हो रही है कई शिक्षा देशों के शिक्षा मंत्री भी दिल्ली सरकार के मॉडल को देखने दिल्ली आ चुके है और इसकी सराहना भी की | दिल्ली सरकार का शिक्षा का बजट  देश के अन्य राज्यों से कही अधिक है | ऐसा पहली बार हुआ है प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों का रिजेल्ट कही अधिक आया है | क्योंकि शिक्षा ही ऐसा हथियार है जो अज्ञानता के अँधेरों को मिटा सकता है | तभी हमारा देश तरक्की करेगा और आगे बढ़ेगा |

 उद्घाटन में 4  ब्लॉक रमेश नगर रेजिडेंस वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौहान, गुरजीत सिंह, राकेश चावल, सरबजीत पोपली, अजय खन्ना, राजेंदर सिंह, अरविन्दर सिंह, जवाहर लाम्बा, जगजीत सिंह, मनेन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह, विकास सिंह, आशीष गाँधी, प्रेम कश्यप, बलजीत सिंह जी के साथ आम आदमी पार्टी मोती नगर विधानसभ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सोढ़ी, वार्ड अध्यक्ष दीपक मेहरा, हरीश बंसल, आशीष मल्होत्रा, बिंदिया मल्होत्रा, जैवी आहूजा, हरभजन सिंह, विनोद सोनी के साथ सभी कर्मठ कार्यकर्ता और सभी क्षेत्रवासी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments