Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्ययहाँ माली कम , ज्यादातर भूत कर्मचारी करते है कागजों में काम

यहाँ माली कम , ज्यादातर भूत कर्मचारी करते है कागजों में काम

मन्नत, दिल्ली दर्पण टीवी

एमसीडी में लोहरी और भूत कर्मचारियों के बारें में आपने जरूर सूना होगा। ये वे कर्मचारी है जिनके नाम का वेतन तो जाता है लेकिन वे कहीं काम करते कही नजर नहीं आतें। ऐसे ऐसे भूत कर्मचारी डीडीए में भी बड़ी तादाद में है। दिल्ली दर्पण टीवी हर सप्ताह ऐसे ही भूत कर्मचारियों की पड़ताल करेगी। इस कड़ी में पेश है भारत नगर स्थित जनक वाटिका का हाल ।

भारत नगर। डीडीए के हॉर्टिकल्चर विभाग में हज़ारों की संख्या में ऐसे कर्मचारी है जो केवल कागजों में ही काम कर रहे है। केवल यही नहीं पेड़ पौधे, खाद पानी  और रखरखाव के नाम पर  करोड़ों रुपया भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। वज़ीर पुर विधान सभा में भारत नगर थाना से सटे डीडीए के जनक विटिका पार्क में भी ऐसा ही हो रहा है। 

धांधलियों का अखाड़ा , डीडीए हॉर्टिकल्चर डिवीजन-2

करीब 9 एकड़ भूमि पर फैले इस पार्क में गज़ब की हरियाली है, लोगों की नजर से छिपा यह पार्क हमेशा सुनसान रहता है। भारत नगर से बिलकुल सटे होने की वजह से यहाँ पुलिस के कुछ जवान ही सुबह शाम सैर  करते नजर आतें है। यही वजह है की अपराधियों ने भी कभी इस और रुख नहीं किया। लेकिन डीडीए ने तो जैसे इस पार्क को बदहाल करने में कोइ कसार नहीं छोड़ी। इसी फुटपाथ को देखकर लगता ही नहीं की कभी दो चार साल में भी इसकी मरम्मत की गयी है। कभी बजरी बिछाई गयी हो। इस पार्क में सैर करने वाले बबलेश पंडित कहते है की इस पार्क की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। यही वजह है की यहाँ माली कभी नजर नहीं आतें। पेड़ पौधों से लेकर खाद पानी तक का खर्चा केवल कागजों में ही हो रहा है। 

सूत्रों के अनुसार इस पार्क में डीडीए ने कुल 9 माली तैनात कर रखें है। इनमें ज्यादातर निजी ठेके पर है। पार्क में कहने को दो कमरों का कार्यालय भी है। दिल्ली दर्पण टीवी संवाददाता ने जब यहाँ पर रहे रहे एक शख्स से पूछा तो उसने बताया की वह केवल रहता है डीडीए का कर्मचारी नहीं है। हमने दो और कर्मचारियों से पूछा तो वे अपने साथी कर्मचारी का नाम बताना तो दूर ऑफिस  कहाँ है और डिवीजन कौन सी है ? यह तक नहीं बता पाए। इस बारें में जब हॉर्टिकल्चर डिवीजन -2 के सहायक निदेशक श्री अनुज से बात की तो उन्हें भी पता नहीं था की यहाँ कुल कितने कर्मचारी तैनात है। जाहिर है यहाँ के ज्यादातर कर्मचारी कागजों में ही काम कर रहे है। 

इस सुनसान पार्क में माली और चौकीदार नजर नहीं आतें लेकिन आवारा  कुत्ते और पशु यहाँ बेतहाशा नजर आतें है। मालियों की मिलीभगत से यहाँ गाय पालने वाले अपनी गायों को पार्क में छोड़ जातें है और गायों के लिए यहाँ चारे की कोइ कमी नहीं।

यहाँ माली कम , ज्यादातर भूत कर्मचारी करते है कागजों में काम

ऐसा नहीं है की डीडीए के इस पार्क में ही इस तरह की धांधलियां चल रही हो। जानकारों का दावा है डीडीए हॉर्टिकल्चर डिवीजन -2  के ज्यादातर पार्कों में गोस्ट यानी भूत माली काम कर रहे है। अभी कुछ माह पहले आये भयानक तूफ़ान में बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। बड़ी बड़ी डालें और टहनियां टूट गयी। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उसे अभी तक साफ़ नहीं किया गया। दिल्ली दर्पण टीवी हर बड़े पार्क का जायजा लेगा और बताएगा की कहाँ कितने कर्मचारी और भूत कर्मचारी काम कर रहे है। इस बारें में गेट पर बने मानचित्र और उस पर अंकित डीडीए डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस के लैंड लाइन नंबर पर बात करने की कोशिस की लेकिन नंबर भी बंद है। ताकि कोइ शिकायत भी न करे सके। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments