Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़रोहिणी के डीसी चौक मार्किट में दिखेंगे हर्बल पौधे, सेवा सप्ताह के...

रोहिणी के डीसी चौक मार्किट में दिखेंगे हर्बल पौधे, सेवा सप्ताह के भीतर लगेंगे 500 पौधे

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली के डीसी चौक मार्किट में अब आपको हर्बल पौधे नजर आया करेंगे, दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिवस पर बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मना रहे हैं और इसी कड़ी में डीसी चौक पर सेवा सप्ताह संयोजक सोनू मित्तल के साथ मंडल अध्यक्ष यश दरीरा, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी, सागर, सत्यनारायण गौतम, तीर्थराम गर्ग आदि सभी लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

पौधे लगाते हुए भाजपा नेता

इस वाटिका में लगभग 500 हर्बल पौधे लगेंगे, जिसमें अटल वाटिका, श्याम वाटिका, डॉ हेडगवार वाटिका, राधा वाटिका, के नाम से 5 वाटिका बनाई जाएंगी ।

वाटिका का बोर्ड


युवा टीम ने बहुत सक्रियता से सेवा सप्ताह में योगदान दिया। कोरोना में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धत्ति के महत्व को समझा है। इसे देख कर यह तय किया कि वरक्षा रोपण किया जाए और ऐसे पेड़ लगाएं जाएं जो उपयोगी हो – ऋतुवगोयल

ऋृतु गोयल, उप-महापौर


पीएम मोदी के जन्मदिवस पर देशभर में नही विदेशों में भी 280 कार्यक्रम जिले में हो चुकें हैं – देवेंद्र सोलंकी

एक हफ्ते के सेवा सप्ताह में बीजेपी ने करीब 5000 कार्यक्रम किये है। चांदनी चौक जिले में अकेले करीब 1 हज़ार कार्यक्रम किए गए हैं और इस सप्ताह में बीजेपी करीब 2,500 से ज्यादा पौधे लगा चुकी है– सिद्धार्थन

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments