राकेश चावला, संवाददाता
दिल्ली।। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे और दिल्ली सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे यहां आंदोलन का समर्थन नहीं बल्कि किसान भाइयों की समस्याओं को देखने आए हैं। उन्हें किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके लिए दिल्ली सरकार मुस्तैद है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां पर सेवादार के तौर पर आया हूं इस मौके पर आम आदमी पार्टी से दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, विधायक अतिशी और भी कई विधायक मौजूद रहे। विधायक अतिशी ने कहा कि उनका पहला काम यहां सेवा करना है और रही बात किसानों के समर्थन की तो वह समर्थन शुरू से ही कर रहे हैं ।
यहां पर आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में खड़ी हुई नजर आई। शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी किसानों का समर्थन कर रही है और आज बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के विधायक और मुख्यमंत्री व विधायक पहुंचे और किसानों के प्रति अपना समर्थन दिखाया। किसानों ने भी यहां कहा कि जब तक यह कृषि बिल वापस नहीं हो जाता वे यही डटे रहेंगे।