शिवानी मोरवाल, संवाददाता
दिल्ली।। दिल्ली में कूच करने और सरकार से बिल वापस कराने आए किसानों को अब दस दिन से ज्यादा का समय हो चुका है जिसमें ना ही किसान बिल में कोई संशोधन हुआ और नाही किसानों का जत्था कम हुआ है या ये कहै कि प्रदर्शन ने और तूल पकड़ लिया है जी हां केंद्र सरकार के साथ बातचीत ना बनने पर किसानों ने अब भारत बंद का ऐलान कर दिया है।
प्रदर्शन के चलते कई रास्तें तो पहले से ही बंद जिसके बाद अब किसानों द्वारा भारत बंद करने का भी फैसला सामने आ चुका है। किसानों की माने तो उनका कहना है कि जब तक सरकार हमारी बातें नहीं मानेगीं तब तक प्रदर्शन तो चलता रहेगा पर अब हम दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत को भी बंद करेंगे। वही दूसरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपना पूरा समर्थंन किसानों के साथ दिखाया जिसके चलते आज मुख्यमंत्री सिंधु बॉर्डर भी पहुंचे जिसके बाद उन्हौनें लोगों से तक अपील की वो किसानों का साथ दे।
जब वही बाजारों मे दुकानदारों से पुछा गया की किसानों के इस भारत बंद आंदोलन में उनका कितान समर्थंन है तो उनका तो यही कहना था की किसान हमारे अन्नदाता है जब वो अनाज उगाते है तो जभी हम खाते है इसलिए हम 1 दिन नही बल्कि 10 दिन भी दुकान बंद करनी होगी हम अपने किसान भाईयों के लिए ये भी करेगें और साथ ही और लोगों की माने तो उनका भी यही कहना है कि किसान है तो हम है इसलिए हम सबको उनका साथ देना चाहिए।