मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद में कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी मुस्तेदी से काम कर रही है। उन्होंने इस महामारी से लोगो को बचाने के लिए कई टीमों का गठन किया हुआ हैं। जिसमें वह आम लोगों के विभिन्न विभिन्न जगह पर कैंप लगाकर लोगों को कोरोना टेस्ट कर रहे हैं।
बल्लमगढ़ SMO की माने तो दिसंबर के अंतिम माह तक फरीदाबाद के लोगों को जल्द ही कोरोना वैक्सीन की दवाई मुफ्त उपलब्ध हो जाएगी। बल्लमगढ़ के सरकारी एम्स के डॉक्टरों ने कोरोना महामारी को देखते हुए कई टीमें गठित कर रखी है।
इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से विशेष बातचीत कई और उन्होंने जानकारी देते हुए बताया। कि उनकी टीम शहर के विभिन्न विभिन्न इलाके में कैंपर लगा चुकी हैं। पर उसके बाद भी आम लोग इस बीमारी को बीमारी नहीं समझ रहे और उन्होंने मीडिया के माध्यम से। लोगों से अपील की बीमारी बहुत बुरी बीमारी से खुद बचे परिवार को बचाएं।