Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद में चलाया गया तम्बाकू छोड़ो अभियान, नुक्कड़ नाटक के जरिए ...

फरीदाबाद में चलाया गया तम्बाकू छोड़ो अभियान, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरुक

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद के गाँव दयालपुर की जनहित सेवा संस्था और एक निजी अस्पताल के सहियोग से कैम्प लगा कर तम्बाकू छोड़ो अभियान के तहत लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर जनहित सेवा संस्था की और से बताया गया कि उनकी संस्था के सदस्य गाँव में लोगों के घर घर जाकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने का काम करेगी।

पिछले 15 वर्षों से लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रही संस्था जनहित सेवा संस्था और एक निजी अस्पताल की तरफ से गाँव के ही एक निजी स्कूल के प्रांगण में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें संस्था और डॉक्टरों की टीम ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने जानकारी देते बताया कि उनकी यह संस्था पिछले 15 वर्षों से लोगों के हित में काम कर रही हैं और लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रही है । उन्होंने बताया कि वह लोगों के घर-घर जाकर और नुक्कड़ नाटक कर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को बताएंगे कि नशे से कैंसर और अन्य प्रकार की बीमारी बनती है जो मनुष्य जीवन के लिए काल है इसलिए लोग नशे से दूर रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments