Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़अब दिल्ली में दौड़ेगी बिना चालक मेट्रो ट्रेन

अब दिल्ली में दौड़ेगी बिना चालक मेट्रो ट्रेन

डिम्पल भारद्वाज, संवाददाता

दिल्ली।। दिल्ली मेट्रो अब एक नई सौगात के साथ लोगों के लिये सफर देने को तैयार है। दरअसल बॉटेनिकल गार्डन और जनकपुरी के बीच बिना ड्राइवर वाली देश की पहली मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेस के ज़रिये आज यानी 28 दिसंबर को किया।

हालंकि मजंटा लाइन पर पिछले 1 साल से मेट्रो का चालन जारी है। लेकिन यह पहली बार होगा जब इस रुट पर बिना ड्राइवर वाली मेट्रो दौड़ेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की भी शुरुआत की।

प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक इससे आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से भारत में परिवहन और यातायात के एक नए युग का आरम्भ होगा। इस कार्ड की खासियत है की यह देश की सभी मेट्रो में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके पूरी तरह से चलने से देश में कहीं भी जारी किए गए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए किया जा सकेगा।

यह सुविधा दिल्ली मेट्रो के समंपूर्ण नेटवर्क पर साल 2022 तक उपलब्ध हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक ड्राइवर लेस ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी। इसके चलते से किसी तरह की गलती की कोई संभावना नहीं रह जाएगी।

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर ड्राइवरलेस ट्रेन की शुरुआत के बाद इस ट्रेन को पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) पर चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है। और अनुमान है की 2021 के मध्य तक पिंक लाइन पर भी बिना ड्राइवर वाली मेट्रो रफ्तार भरेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments