डिम्पल भारद्वाज, संवाददाता
सिविक सेंटर,दिल्ली ||साल का अंतिम सदन आज यानी 28 दिसंबर को आयोजित हुआ। उम्मीद जताई जा रही थी की साल के अंतिम सदन में सार्थक चर्चा होगी। लेकिन हुआ केवल और केवल हंगामा । हंगामा करने के लिये आम आदमी पार्टी और बीजेपी पहले से तैयार थी।
जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी 2500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के पोस्टर लेकर सदन में नारेबाज़ी कर रही थी। तो दुसरी ओर बीजेपी भी 13000 करोड़ रुपये की मांग वाले पोस्टर लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर थी। तय समय से करीब आधे घंटे देर से शुरु हुआ सदन हंगामे की भेंट चढ़ा तो हंगामा लगभग 1 घंटे तक जारी रहा।
इस बीच कांग्रेस दल के पार्षद भी दोनों पार्टी चोर के नारे लगाने लगे। सबसे ज्यादा शर्मनाक तो यह था की आप और बीजेपी के पार्षदों के हंगामे की वजह से सदन में हर ओर कूड़ा-कूड़ा हो गया। जिसके बाद कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने सवाल किया की जिन सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जा रहा उन सफाई कर्मचारियों से अपनी राजनीति चमकाने के लिये सदन में कूड़ा कर परेशान करने का हक किसने दिया।
हंगामा बढ़ता देख महापौर जय प्रकाश ने सदन को कुछ देर के लिये स्थगित कर दिया। जिसके बाद सदन को सुचारु रुप से चलाने का निर्देश जारी किया गया। जिसके बाद बारी-बारी आम आदमी पार्टी , बीजेपी और कांग्रेस ने अपना अपना पक्ष सबके सामने रखा। हांलाकि इस दौरान भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा।