संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। इंद्रलोक इलाके में 29 जनवरी की सुबह प्लास्टिक के खिलौने बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गयी। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल 15 दमकल गाड़ियां वहां पहुंची । जिसके बाद आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका।
आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल ठाकुर ने कहा, ‘आग की चपेट में आकर फैक्ट्री की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रखी पैकेजिंग सामग्री, कार्डबोर्ड, प्लास्टिक के खिलौने जलकर खाक हो गए.’
आग बुझाने के लिए मौके पर पंद्रह फायर टेंडर भेजे गए थे। और सुबह करीब 9.15 बजे आग बुझाने का काम शुरू किया गया था.