शिवानी मोरवाल, संवाददाता
दिल्ली।। दिल्ली में पांच सीटों पर हो रहे उपचुनाव आने वाले एमसीडी चुनावों का सेमीफाइल माना जा रहा है। आपको बता दे कि इस चुनावों मे प्रत्याशी का हौसला बढ़ाने के लिए लगातार सभी पार्टी के दिग्गज नेता वार्डो में जाकर प्रचार प्रसार के साथ ही पदयात्रा करके लोगों से भी वोट की अपील कर रहे है।
जब हमारी दिल्ली दर्पण की टीम ने इस उपचुनावों में लोगों की रॉय ली तो लोगों ने भी अपनी बातों को हमसे खुलकर साझा किया। जब हमनें लोगों से पुछा कि वार्ड 62 में कैसा माहौल है और किसकी हवा तेज है तो लोगों को कहना था कि इस बार तीनों पार्टियां प्रचार तो जोरो शोरो से कर रहीं पर हवा इस बार कांग्रेस कि तेज है। और साथ ही इस बार हम सभी चाहते है कि कांग्रेस आए क्योंकि सभी सरकारों को देखने के बाद अब हमें फिर से कांग्रेस याद आ रही है।
कई लोगों की रॉय सुनकर तो ऐसा लगा कि इस बार जनता अपना रुख मोड़ने वाली है। जिसके बाद इसी कड़ी में जब औऱ लोगों से ये पुछा गया कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे गैस डिजल के दाम क्या उपचुनावों मे असर डालेगें तो जनता का कहना था कि इस बार हम पहले ही सर्तक हो गए है। क्योंकि जिस तरह से सभी चीजों के दाम बढ़ रहे है। उससे तो यही लग रहा है कि अच्छे दिन अब नहीं आने वाले, बल्कि जनता के बुरे दिन शुरु हो गए है।
सभी सवालों के जवाब सुनकर तो ऐसा ही लगा कि जनता इस बार सोच समझ कर अपना नेता चुनने वाली है।