नेहा राठौर
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ती तीसरी लहर के कारण दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं होंगी। परीक्षाओं की बजाय छात्रों को दी गई वर्कशीट और असाइनमेंट के आधार पर मार्क्स दिये जाएंगे।
बता दें कि 2020 में कोरोना के कारण प्राइमरी से मिडिल लेवल तक स्कूल नहीं खुलने थे। लिखित परीक्षा को सब्जेक्ट असाइनमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट से रिप्लेस कर दिया गया है। इस बार भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के सभी विद्यार्थियों को अगले एकेडमिक सेशन के लिए अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। हालांकि KG से लेकर 2nd क्ला तक के विद्यार्थी को मार्क्स विंटर ब्रेक असाइनमेंट और अभिभावकों के साथ साझा की गई वर्कशीट के आधार पर दिया जाएगा।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “क्लास 8 तक के सभी बच्चे नो डिटेन्शन पॉलिसी के तहत अगली क्लास में प्रोमोट कर दिए जाएंगे पर इस साल बच्चों नें सेमी ऑनलाइन क्लासेज में क्या सीखा, ये समझना ज़रूरी है, ताकि हम अगले शैक्षणिक सत्र के लिए बेहतर तैयारी कर सकें। लिहाज़ा इस साल हम क्लास 8 तक के बच्चों को किसी एक परीक्षा की जगह, उन्होंने जो पूरे साल वर्कशीट्स और असाइनमेंट किया है, उसी के आधार पर मूल्यांकन कर रहे हैं।”