संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।। आज़ादपुर मंडी में आज चोरी के शक में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, इतनी ही नहीं आरोप है की उन्हें बोर में बंद कर दिया गया था। इस मामले में कारोबारियों का कहना है की मंडी में आये दिन हो रही चोरियां कारोबारियों और कर्मचारियों में रोष पैदा कर रही है। इनका कहना है की इन दोनों युवकों को पब्लिक ने भी पीटा जो दुर्भाग्य पूर्ण है जबकि आरोप दो भाईयों पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है
आज़ाद पुर मंडी में जब यह मामला सामने आया तो पुलिस प्रशासन के होश उड़े गए। पुलिस को सूचना मिली थी की आज़ाद पुर मंडी में चोरी के शक में लोगों ने दो युवकों की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी। मारे गए दोनों युवक लोकेश उर्फ़ लोकी औऱ वेद प्रकाश मंडी के आस पास के इलाके जहांगीर पूरी और भड़ोला के रहने वाले है। दोनों को घायल हालत में हॉस्पिटल ले लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
मृतक के परिजनों का कहना है की इन्हे बेरहमी से पीटा गया था और फिर बोर में बंद किया गया। एक युवक किसी तरह बचाकर भगा भी लेकिन उसकी भी मौत हो गयी।
घटना आज तड़के शेड नंबर ए -241 की है। यही वह जगह है जहाँ दिन दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई हुयी। इस मामलें में ज्यादातर कारोबारी पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे है। कारोबारियों का कहना है की मंडी में चोरी और लूट की घटनाएं आम है, खराब कानून व्यवस्था के चलते कर्मचारी, ड्राइवर और कारोबारी डरे हुए भी है और गुस्से में भी है। आज तड़के जब चोरों को रंगे पकड़ा तो इनका गुस्सा फुट पड़ा इनकी पिटाई में दोनों की मौत हो गयी।
आरोप आढ़त का काम करने वाले दो भाईयों सोनू और दीपक पर है। महेंद्र पार्क थाना मौके के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि यह यह पता चल सके की इनकी मौत भीड़ की पिटाई से हुयी है यह फिर सोनू और दीपक के गुस्सी का शिकार हुए है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।