Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़DU में विवादित पोस्टर को लेकर हुए झगड़े में, ABVP ने दर्ज...

DU में विवादित पोस्टर को लेकर हुए झगड़े में, ABVP ने दर्ज कराई शिकायत

नेहा राठौर, संवाददाता

दिल्ली।। दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया। मंगलवार को इस मामले में du छात्र संघ के छात्रों ने मौरिस नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में भगत सिंह छात्र एकता मंच ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान बहुत हंगामा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुलिस को इत्तला करना पड़ा। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया। बताया जा रहा है कि झगड़ कार्यक्रम के दौरान लगे एक एंटी इंडियन आर्मी पोस्टर को लेकर शुरू हुआ था।

बता दें कि अब इस मामले में du के छात्रों ने मौरिस नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस मामले में ABVP के छात्रों का कहना हैं कि कार्यक्रम में सेना और पुलिस को लेकर विवादित बातें और नारे लगाए जा रहे थे। बता दें कि पुलिस के सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान ABVP के लोग जब कार्यक्रमस्थल पहुंचे तो भारत माता की जय के नारे लगाने लगे इसलिए इन दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments