Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यरिठाला यूथ ब्रिगेड का एक और अनूठा प्रयास

रिठाला यूथ ब्रिगेड का एक और अनूठा प्रयास

ये रिठाला गाँव का महाराणा प्रताप पार्क है जो प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण कई सालों से कूड़े मलबे का भंडार और नशेरियों का अड्डा बना हुआ था। आज इसपर ट्रेक्टर चला कर जमीन की लेवेल्लिंग का काम कराया जा रहा है जिसके बाद इसको खेल के मैदान और पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। आपको बता दें की ये काम किसी जनप्रतिनिधि या सरकारी फण्ड से नहीं बल्कि रिठाला यूथ ब्रिगेड के प्रयासों से किया जा रहा है। वही रिठाला यूथ ब्रिगेड जिसने अपने गठन के बाद से ही गाँव और पूरे रिठाला क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया है।  रिठाला यूथ का कहना है की जब इस पार्क के जीर्णोद्धार के लिये वो तमाम नेताओं और जनप्रतिनिधियों के पास गए तो उन्हें सिर्फ निराशा ही हाँथ लगी।  लिहाजा , उन्होंने ठान लिया की अब वो इस पार्क की सुन्दरता वापस लाने का काम अपनी यूथ ब्रिगेड की निजी प्रयासों से ही कर दिखायेंगे।

रिठाला यूथ ब्रिगेड के प्रयास और कार्यशैली से यहाँ के स्थानीय लोग और व्यवसाई भी खासे प्रभावित हैं और जमकर उनकी सराहना भी  कर रहे हैं। 
अब पूरे रिठाला गाँव को इन्तजार है तो बस इस मैदान के कायाकल्प का , जिसके बाद यहाँ के युवाओं को नशे के जाल से निकाल कर उनका ध्यान खेल कूद की तरफ प्रोत्साहित करने की मुहीम भी रिठाला यूथ ब्रिगेड के द्वारा ही शुरू किया जायेगा।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments