Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनअग्रवाल समाज फाउंडेशन ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

पूरे देश में होली की धूम है और जगह जगह होली के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। दिल्ली के रोहिणी में अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया तो समाज से जुड़े सैंकड़ों आमो – ख़ास लोगों ने इसमें शिरकत कर , आयोजन को सफल बनाया।
सभी सदस्यों और अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया और फूलों और चन्दन के साथ होली खेली गई।
इस समारोह में जुटी भारी भीड़ के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया था , और कवी सम्मलेन के दौरान कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
रोहिणी के वात्सल्य मंदिर में आयोजित अग्रवाल समाज फाउंडेशन के इस होली स्पेशल कार्यक्रम में रौनक भरपूर थी , क्षेत्र के तमाम बड़े सामजिक , राजनीतिक और व्यापार वर्ग से जुड़े लोग इसके प्रत्यक्षदर्शी बने। दिल्ली दर्पण टीवी के माध्यम से सभी ने समाज को अपना सन्देश भी दिया और अग्रवाल समाज फाउंडेशन के प्रयासों की खूब सराहना भी की।
कवी सम्मलेन और होली मिलन के माहौल में रिठाला क्षेत्र के विधायक महेन्दर गोयल ने भी समाज को शुभकानाएं दी और कविता के माध्यम से सन्देश भी दिया। अग्रवाल समाज फाउंडेशन की स्थापना हुए महज कुछ ही साल हुए हैं लेकिन जिस संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग इनसे जुड़ते जा रहे हैं वो प्रसंशनीय है। होली मिलन समारोह में जुटी यह भीड़ साबित करती है की जनकल्याण और अग्र समाज को मजबूत करने की मुहीम के साथ चल रही यह संस्था , अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments